नागरिको की मांझा (डोर) से सुरक्षा हेतु निगम ने पुलों पर बांधे तार
उज्जैन- आगामी मकर संक्रांती पर्व पर मांझा (डोर) से नागरिकों की सुरक्षा हेतु नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश पर शहर के समस्त पुलों के विद्युत पोल के मध्य में तार बांधे जाने का कार्य किया जा रहा है।