खरीददारी का अच्छा मौका, सस्ता हुआ सोना
लगातार कई दिन चढ़ने के बाद आज सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज सोने के दाम में अच्छी गिरावट से गहने खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है.
कितने गिरे सोने के दाम
मौजूदा उच्च स्तर पर लोकल ज्वैलर्स और रिटेल कारोबारियों की मांग में ज्यादा गिरावट आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 650 रुपये गिर कर 31,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 650-650 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 31,300 रुपये और 31,150 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया.
क्यों आई गिरावट
बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स और रिटेल कारोबारियों की कमजोर मांग के चलते सोने की कीमतों में गिरावट आई. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई के पहले के स्तर पर बनी रही.
कैसे रहे चांदी के दाम
सिक्का निर्माताओं और इंडस्ट्रियल यूनिट्स की तरफ से मांग कम होने से चांदी भी 600 रुपये घटकर 39,150 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. इसी तरह, चांदी हाजिर 600 रुपये घटकर 39,150 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 660 रुपये घटकर 38,320 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी.
हालांकि चांदी सिक्कों के भाव लिवाल और बिकवाल क्रमश: 74,000 रुपये और 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे.
सोने-चांदी के दाम घटने से मौजूदा शादी के सीजन में गहने खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका है. इस समय उपहार देने के लिए भी सोने की चीजों को विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है. आने वाले समय में अक्षय तृतीया आने वाली है तो उस समय सोने के दाम में तेजी देखी जाती है तो इस समय पहले ही आपके लिए सोने की खरीदारी फायदेमंद साबित हो सकती है.