बिना बिजली के छूकर बल्ब जला देता है ये लडका
आये दिन हमें कुछ ऐसे किस्से सुनने को मिलते हैं जिनके बारे में जानकर हम दंग रह जाते हैं। कुछ लोगों के पास ऐसी खासियत होती है कि वे इससे लोगों को सरप्राइज कर देते हैं।
इस बार एक ऐसे लड़के का वाकया सामने आया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उसके बारे में जानकर आपको भी हैरानी होगी। असल में यह लड़का अपने हाथों में रखकर बल्ब जला देता है।
सातवीं कक्षा का यह छात्र केरल के अलेप्पुज़ा जिले में मोहम्मा क्षेत्र का रहने वाला है। उसके आसपास रहने वाले लोग कहते हैं कि उसके शरीर में बिजली प्रवाहित होती है। इसका नाम अबु ताहिर है।
उसने बताया कि कुछ दिनों पहले वह पंखा खरीदने इलेक्ट्रिक की दुकान पर गया था। उसने वहां से एक बल्ब भी खरीदा। घर आने के बाद जब उसे छुआ तो वह अचानक जलने लगा।
जब ताहिर के पिता को पता चला कि उनके बेटे ने बिना बिजली के बल्ब जला लिया है तो वे दंग रह गए। बाद में यह बात पड़ोसियों तक पहुंची।
हालांकि इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है कि ऐसा आखिर कैसे हो गया लेकिन लोगों के मन में ये जिज्ञासा अभी भी कायम है कि बिना बिजली के बल्ब कैसे जल सकता है।