top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स गिरा, निफ्टी 10120 के करीब

सेंसेक्स गिरा, निफ्टी 10120 के करीब


 

खराब ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजारों ने भी कमजोर शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी ने 10,120 तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स 33,05.6 तक लुढ़क गया।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी लुढ़का है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 160 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 33,015 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 61 अंक यानि 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,123 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मेटल, बैंकिंग, आईटी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस पावर और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी गिरकर 24,266 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, टाटा स्टील, वेदांता, अदानी पोर्ट्स, एचपीसीएल, एसबीआई, यस बैंक और एनटीपीसी 2.3-1.1 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, टेक महिंद्रा, ल्यूपिन, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, विप्रो और टाटा मोटर्स डीवीआर 0.8-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, जिंदल स्टील, आईडीबीआई बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस और अदानी पावर 5-2.6 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बर्जर पेंट्स, बायोकॉन, ओबेरॉय रियल्टी, कंटेनर कॉर्प और इमामी 3.2-1 फीसदी तक उछले हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में क्वालिटी, इंडोको रेमेडीज, परसिस्टेंट, फोर्टिस हेल्थ और तलवलकर्स फिटनेस 20-5 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में संदेश, वालचंदनगर, ओरिएंटल वीनियर, आरपीपी इंफ्रा और आधुनिक इंडस्ट्रीज 14.6-4.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Leave a reply