दीवार पर बनाई 560 फिट की पेंटिंग, गिनीज बुक में हुई शामिल
ब्राजील में दीवार पर सबसे लंबी पेटिंग बनाई गई है। रियो ओलंपिक से प्रेरित 560 फीट लंबी इस पेंटिंग को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में जगह दी गई है। पेंटिंग को "एटनियास" शीर्षक दिया गया है।
रियो डी जेनेरियो में एक गोदाम की दीवार पर स्प्रे के जरिये यह पेंटिंग बनाई गई है। गिनीज बुक के अनुसार, ब्राजील के कलाकार एडुआर्डो कोब्रा की अगुआई वाली टीम ने 45 दिनों में यह पेंटिंग बनाई। ओलंपिक खत्म होने के पहले काम पूरा हो गया था।
पेंटिंग में विभिन्न रंगों के इस्तेमाल से अलग-अलग महाद्वीपों के पांच आदिवासी चेहरों को उकेरा गया है। कलाकारों ने ओलंपिक के पांच छल्लों के प्रतीक के आधार पर इनका चयन किया। इन चित्रों में न्यू गिनी के हुली, इथोपिया के मुर्सी, थाइलैंड के कयिन, यूरोप के सुपी और अमेरिका के रहने वाले आदिवासी तपाजोस लोगों के चेहरे दर्शाए गए हैं।
दीवार पर बनाई गई यह पेंटिंग 51 फीट ऊंची और 560 फीट लंबाई में फैली हुई है। इसे बनाने में 180 बाल्टी एक्रिलिक पेंट, 2800 केन स्प्रे पेंट और सात हाइड्रोलिक लिफ्ट का इस्तेमाल किया गया।