top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10000 के करीब, सेंसेक्स की चाल सुस्त

निफ्टी 10000 के करीब, सेंसेक्स की चाल सुस्त


 

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 10,000 के करीब है जबकि सेंसेक्स 32,600 के पास कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा है।

रियल्टी, मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 23,715 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आईटी शेयरों में थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 21 अंक की बढ़त के साथ 32,618 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी सपाट होकर 9,998 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, अंबुजा सीमेंट, हिंडाल्को, सन फार्मा और अदानी पोर्ट्स 0.9-0.6 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में गेल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, बॉश, हीरो मोटो, टीसीएस, आईटीसी, एक्सिस बैंक और विप्रो 2.5-0.6 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, सेंट्रल बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, फ्यूचर रिटेल और एम्फैसिस 2.7-1.8 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, आईडीबीआई बैंक, क्रिसिल, सीजी कंज्यूमर और कंटेनर कॉर्प 5-1.2 फीसदी तक लुढ़के हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में आर्कोटेक, एमएमटीसी, जेबीएफ इंडस्ट्रीज, न्यूट्राप्लस इंडिया और एसटीसी इंडिया 7.3-4.2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एमएसआर इंडिया, पायोनियर डिस्टिलिरीज, मोहोता इंडस्ट्रीज, यूनिकेम लैब और एचसीसी 12.2-4.2 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a reply