top header advertisement
Home - जरा हटके << दुनिया की पहली रोबोट नागरिक सोफिया करेगीं एवरेस्‍ट फतेह

दुनिया की पहली रोबोट नागरिक सोफिया करेगीं एवरेस्‍ट फतेह



दुनिया की पहली रोबोट नागरिक सोफिया ने कहा है कि वह संसार की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह करेगी। विश्व के सबसे उन्नत कृत्रिम इंटेलिजेंस रोबोट ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। रोबोट ने यह नहीं बताया कि वह अपना एवरेस्ट अभियान कब शुरू करेंगी।

सोफिया सऊदी अरब की नागरिकता पाने वाली पहली रोबोट हैं। सोफिया ने कहा, "विज्ञान और तकनीक ने विकास के बहुत से मौके दिए हैं।" सोफिया ने सभी से धरती को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाने की अपील की। इस महिला रोबोट को हांगकांग की हैनसन रोबोटिक्स नामक कंपनी ने बनाया है। वह मानव लक्षणों के साथ निर्मित पहली रोबोट हैं।

सोफिया ने नेपाल जैसे देश में गरीबी खत्म करने और गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए तकनीकी क्रांति लाने का भी आह्वान किया। सोफिया ने कहा, "मशीन और रोबोट जीवन को आसान बनाने के लिए हैं। इंटरनेट की मदद से हम देश के सुदूर हिस्सों को भी दुनिया से जोड़ सकते हैं और अच्छी शिक्षा, अच्छी सेवाएं मुहैया करा सकते हैं।"

Leave a reply