निफ्टी 10200 के करीब, सेंसेक्स 230 अंक मजबूत
घरेलू बाजारों ने आज अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.7 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,200 के करीब तक पहुंचने में कामयाब हुआ जबकि सेंसेक्स 33,230 तक पहुंचा।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक चढ़ा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 228 अंक यानि 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 33,225 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 65 अंक यानि 0.7 फीसदी तक उछलकर 10,189 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 24,372 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती एयरटेल, वेदांता, एक्सिस बैंक, एसबीआई, ओएनजीसी और यस बैंक 3-1.3 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, एचयूएल, हीरो मोटो और विप्रो 1-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई बैंक, सेंट्रल बैंक, ओबेरॉय रियल्टी और बैंक ऑफ इंडिया 3.9-2.8 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में रिलायंस इंफ्रा, 3एम इंडिया, सीजी कंज्यूमर, जिंदल स्टील और पेज इंडस्ट्रीज 0.8-0.3 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में संगम इंडिया, कोहिनूर फूड्स, वेंकीज, वी-मार्ट रिटेल और लिप्सा जेम्स 6.7-5.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में दि हाई-टेक, एमएमटीसी, किंगफा साइंस, हेल्थकेयर ग्लोबल और भूषण स्टील 2-1.5 फीसदी तक टूटे हैं।