यूआईडी के ऑनलाइन उपयोग में बरतें सावधानी
गूगल सर्च में लोगों के आधार कार्ड मिल रहे हैं। “मेरा आधार, मेरी पहचान’ कीवर्ड से पीडीएफ फाइल सर्च करने पर सीधे आधार के लिंक आ रहे हैं। हालांकि, यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने इन खबरों को खास तवज्जो नहीं दी। अथॉरिटी के अनुसार यह मामला आधार के डेटा की सुरक्षा से नहीं जुड़ा है। आधार डेटाबेस पूरी तरह सुरक्षित है। गूगल पर दिख रहे आधार कार्ड में से कोई भी इस डेटाबेस से नहीं लिया गया। साथ अथॉरिटी ने लोगों को आगाह किया कि किसी सर्विस के लिए आधार का ब्यौरा ऑनलाइन साझा करते वक्त विशेष सावधानी बरतें। यूआईडीएआई ने कहा, “लोग कोई सर्विस हासिल करने के लिए इंटरनेट पर सर्विस प्रोवाइडर या वेंडर को अपना ब्यौरा देते हैं। इसमें आधार नंबर भी शामिल रहता है। इसमें खास सतर्कता बरतें।’ अथॉरिटी ने स्पष्ट किया कि बाकी सभी पहचान पत्रों की तरह आधार भी एक गैर-गोपनीय दस्तावेज है। सिर्फ आधार नंबर की जानकारी होने से किसी की पहचान नहीं चुराई जा सकती, क्योंकि इसके लिए बायोमेट्रिक मिलान जरूरी है। अथॉरिटी ने कहा कि जैसे हम मोबाइल नंबर, बैंक एकाउंट नंबर, पैन कार्ड, पासपोर्ट व परिवार का ब्यौरा देते वक्त ध्यान रखते हैं, वैसे ही आधार नंबर का ब्यौरा देते वक्त भी सावधानी बरतनी चाहिए।