सेंसेक्स 160 अंक लुढ़का, निफ्टी 10320 के नीचे
घरेलू बाजारों ने कमजोरी के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 10,320 के नीचे फिसल गया है जबकि सेंसेक्स में 160 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी की तेजी दिख रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 163 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 33,522 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 10,316.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 24,696 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि फार्मा, रियल्टी और मीडिया शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, ओएनजीसी और कोटक महिंद्रा बैंक 5-1.1 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में अरविंदो फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जी एंटरटेनमेंट, भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, विप्रो और यस बैंक 1.6-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, एमएंडएम फाइनेंशियल, सीजी कंज्यूमर, बर्जर पेंट्स और ग्लेनमार्क 3.5-1.3 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, एंडुरेंस टेक, 3एम इंडिया, आईडीबीआई बैंक और कंसाई नेरोलैक 1.8-0.8 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएट्स, एमएमटीसी, एंड्र्यू यूल, 63 मूंस टेक और ईस्टर इंडस्ट्रीज 10-5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ग्लोबल ऑफशोर, स्मार्टलिंक नेट, टीजीबी बैंक्वेट्स, केसीपी शुगर और धनसरी पेट्रो 4.2-3 फीसदी तक टूटे हैं।