सजी दुनिया की सबसे बडी फूलों की टोकरी
सिंगापुर। फूलों की खूबसूरती और खुशबू हर किसी को आकर्षित करती हैं। आपने बाजार में कई किस्म के फूल देखे होंगे। आज आपको दुनिया की सबसे बड़ी फूलों की टोकरी के बारे में बता रहे है। यह टोकरी सिंगापुर में बनाई गई है। यहां 21 जुलाई से शुरू हो रहे ‘सिंगापुर बगीचा महोत्सव’ के लिए इसे तैयार किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आयोजकों के हवाले से बताया कि इस टोकरी को 50 किस्म के पौधों में 27,000 फूल हैं जिन्हें 150 सामुदायिक माली, स्वयंसेवक, छात्रों और राष्ट्रीय पार्क बोर्ड के सदस्यों ने 12 दिन में तैयार किया है।
सभी मालियों के साथ सिंगापुर के समाज और परिवार विकास मंत्री तथा राष्ट्रीय विकास के द्वितीय मंत्री भी रहे। टोकरी का प्रदर्शन शनिवार को टकशिमाया सिंगापुर लिमिटेड नगर के मध्य किया गया।