सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 10400 के नीचे
खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,389 तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी लुढ़का है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 116 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 33,740 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 10,389 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
किंग, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरकर 24,602 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एसबीआई, भारती इंफ्राटेल, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट्स और कोल इंडिया 1.7-1.2 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, गेल, एचसीएल टेक, टीसीएस, एलएंडटी, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी 1.5-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक और रिलायंस कम्युनिकेशंस 3.6-1.9 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, एनबीसीसी, कंसाई नेरोलैक, एम्फैसिस और बायोकॉन 5-1.4 फीसदी तक चढ़े हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में पिनकॉन स्पिरिट, शोभा, केडीडीएल, आंध्रा बैंक और अलंकित 5-3 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में वाटरबेस, अंसल प्रॉपर्टीज, फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल और फोर्टिस हेल्थ 5.6-4.7 फीसदी तक उछले हैं।