top header advertisement
Home - व्यापार << निफ्टी 10430 के करीब, सेंसेक्स 33950 के पास

निफ्टी 10430 के करीब, सेंसेक्स 33950 के पास


 

शुरुआती कारोबार में गिरावट दिखाने के बाद बाजार ने अच्छी रिकवरी दिखाई है। निफ्टी 10,382 तक लुढ़का था जबकि सेंसेक्स ने 33,790 तक गोता लगाया था। निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी के बाद अब सेंसेक्स और निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 33,968 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक यानि 0.15 फीसदी बढ़कर 10,436 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Leave a reply