रुपया 22 पैसे की बढ़त के साथ 64.95 पर खुला
रुपये की शुरुआत आज जोर दार बढ़त के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 22 पैसे की जोदार बढ़त के साथ 65 के नीचे खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 64.95 के स्तर पर खुला है। जबकि पिछले कारोबारी दिन रुपया 65.17 के स्तर पर बंद हुआ था।