top header advertisement
Home - जरा हटके << कॉकरोच से पीछा छुडाने लगा ली खुद के घर में आग

कॉकरोच से पीछा छुडाने लगा ली खुद के घर में आग


अपने जीवन में हर सख्स छोटी या बड़ी गलती तो जरूर करता ही है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई अपने घर में मौजूद कीड़े मकोड़ों से छुट्टी पाने के लिए अनजाने में सब को मुसीबत में डाल देता है. जी हां अपने घर में कॉकरोच से छुटकारा पाने के चक्कर में आस्ट्रेलिया में एक आदमी ने अपना घर ही उड़ा लिया. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में बुधवार की रात को एक घर में धमाके की खबर मिलने के बाद आपातकालीन सेवाएं वहां पहुंचीं. जहां नोर्थ बेस्ट स्टार ने स्थानीय पुलिस को बताया कि आग तब लगी जब घर के एक आदमी ने घर की किचन में एक कॉकरोच को जलाने के लिए कीड़े मारने वाले स्प्रे को आग फैकने वाले उपकरण की तरह इस्तेमाल किया.

वहीं घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा लगता है कि व्यक्ति कीड़े मारने वाले स्प्रे का इस्तेमाल कर रहा था और एक चिंगारी जल गई जो आग की वजह बनी. घटना के वक्त घर के सदस्य अंदर ही थे लेकिन भाग्यवश वे सभी बिना किसी नुकसान के सुरक्षित बच निकले. क्वींसलैंड फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेस ने कहा कि घर के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है साथ ही युवक के सिर में चोट भी आई.  स्थानीय वेबसाइटों ने घर की कई तस्वीरें भी पोस्ट की. घायल की मां ने नोर्थ बेस्ट स्टार को बताया कि धमाका स्टोव में आग लगने के कारण हुआ है.

अपने जीवन में हर सख्स छोटी या बड़ी गलती तो जरूर करता ही है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई अपने घर में मौजूद कीड़े मकोड़ों से छुट्टी पाने के लिए अनजाने में सब को मुसीबत में डाल देता है. जी हां अपने घर में कॉकरोच से छुटकारा पाने के चक्कर में आस्ट्रेलिया में एक आदमी ने अपना घर ही उड़ा लिया. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में बुधवार की रात को एक घर में धमाके की खबर मिलने के बाद आपातकालीन सेवाएं वहां पहुंचीं. जहां नोर्थ बेस्ट स्टार ने स्थानीय पुलिस को बताया कि आग तब लगी जब घर के एक आदमी ने घर की किचन में एक कॉकरोच को जलाने के लिए कीड़े मारने वाले स्प्रे को आग फैकने वाले उपकरण की तरह इस्तेमाल किया.

वहीं घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा लगता है कि व्यक्ति कीड़े मारने वाले स्प्रे का इस्तेमाल कर रहा था और एक चिंगारी जल गई जो आग की वजह बनी. घटना के वक्त घर के सदस्य अंदर ही थे लेकिन भाग्यवश वे सभी बिना किसी नुकसान के सुरक्षित बच निकले. क्वींसलैंड फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेस ने कहा कि घर के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है साथ ही युवक के सिर में चोट भी आई.  स्थानीय वेबसाइटों ने घर की कई तस्वीरें भी पोस्ट की. घायल की मां ने नोर्थ बेस्ट स्टार को बताया कि धमाका स्टोव में आग लगने के कारण हुआ है.

Leave a reply