कैसे हो दिवालिया कंपनियों की नीलामी, सरकार कर रही विचार
दिवालिया हो चुकी कंपनी की नीलामी से जुड़ी शर्तो को आसान करने पर सरकार विचार कर रही है, सूत्रों के मुताबिक सरकार इसके लिए इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड यानी आईबीसी में जरुरी बदलाव करने जा रही है।
सूत्रों की मानें तो सरकार आईबीसी की शर्तो में ढील देने की तैयारी कर रही है जिसके तहत डिफाल्टर से सीधे कारोबारी संबंध रखने वालों के लिए मनाही होगी जबकि डिफाल्टर से संबंध रखने वालों को भी बोली लगाने का अधिकार मिल सकता है। सरकार का मानना है कि नियमों में ढील देने से डिफाल्टर कंपनी के लिए ज्यादा बोलियां आ सकेंगी जिससे बैंको को दिवालिया कंपनी की बेहतर कीमत मिल सकेगी।
सरकार आईबीसी के सेक्शन 29(A) में बदलाव का प्रस्ताव है। सूत्रों के मुताबिक सरकार के इस बदलाव के पक्ष में वित्त मंत्रालय है। इंसोल्वेंसी लॉ कमेटी जल्द रिपोर्ट सौपेगी जिसके बाद ही अंतिम फैसला किया जायेगा।