निफ्टी 10225 के ऊपर, सेंसेक्स 250 अंक मजबूत
घरेलू बाजारों ने आज अच्छी शुरुआत की है। निफ्टी 10,240 तक पहुंचने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.75 फीसदी तक उछलकर कारोबार कर रहे हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक उछला है।
बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 24,300 के पास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 247 अंक यानि 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 33,280 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 74 अंक यानि 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 10,229 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डॉ रेड्डीज 1.9-1.1 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा पावर, बीपीसीएल, भारती इंफ्राटेल, यस बैंक और एनटीपीसी 1.5-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस, अशोक लेलैंड, जीई टीएंडडी और सन टीवी 2.5-1.6 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, क्रिसिल, अदानी एंटरप्राइजेज और कंटेनर कॉर्प 4-0.5 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में भूषण स्टील, सैटिन क्रेडिट, ऑरिनप्रो सॉल्यूशंस, अरिहंत सुपर और एजिस लॉजिस्टिक्स 14-6.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में अक्ष ऑप्टिफायबर, पीटीसी इंडिया, ईक्लर्क्स सर्विसेस, बलरामपुर चीनी और डालमिया शुगर 4.3-2.7 फीसदी तक टूटे हैं।