top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्‍स में 130 अंको की गिरावट, निफ्टी 10200 के पास

सेंसेक्‍स में 130 अंको की गिरावट, निफ्टी 10200 के पास


घरेलू बाजारों ने आज गिरावट के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,200 के नीचे तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स 33,185 तक गिरा। निचले स्तरों से घरेलू बाजारों में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी लुढ़का है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 131 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 33,186 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 10,199 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग, मेटल, फार्मा, पावर और ऑयल एंड गैस शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी टूटकर 24,267 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, एसबीआई, हीरो मोटो और टाटा मोटर्स डीवीआर 2.6-1 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस, एचयूएल, इंफोसिस, बीएचईएल और एचयूएल 1.6-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं।

मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पावर, बीईएल और एसजेवीएन 2.4-1.5 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई बैंक, इंडियन होटल्स, पेट्रोनेट एलएनजी, कंटेनर कॉर्प और गोदरेज इंडस्ट्रीज 1.8-0.9 फीसदी तक चढ़े हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में मोनेट इस्पात, डालमिया शुगर, द्वारिकेश शुगर, कावेरी सीड और किरी इंडस्ट्रीज 5-4.4 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में न्यूट्राप्लस इंडिया, वक्रांगी, केडीडीएल, मेटालिस्ट फोर्जिंग और किंगफा साइंस 4.9-3.3 फीसदी तक उछले हैं।

Leave a reply