top header advertisement
Home - व्यापार << डेबिट कार्ड से रेल का टिकट बुक कराना होगा सस्‍ता

डेबिट कार्ड से रेल का टिकट बुक कराना होगा सस्‍ता



होली के मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को तोहफा दिया है। रेल विभाग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'डेबिट कार्ड के जरिए एक लाख रुपये तक के रेल टिकट बुक करने में (रेल टिकट काउंटरों पर और आईआरसीटीसी टिकट वेबसाइट के माध्‍यम से) यात्रियों पर मर्चेंट डिस्‍काउंट रेल (एमडीआर) चार्ज नहीं लगाया जाएगा। इस संबंध में वित्‍त मंत्रालय के वित्‍तीय सेवा विभाग ने 26 फरवरी, 2018 को बैंकों को निर्देश जारी किया है। इससे डिजिटल और कैशलेस लेन-देन में मदद मिलेगी।'

होली पर रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा, ATM कार्ड से टिकट बुक करना हुआ सस्ता
रेल मंत्रालय ने व्‍यय विभाग को बताया था कि आईआरसीटीसी वेबसाइट/टिकट काउंटरों पर हुई टिकटों की बिक्री से प्राप्‍त राशि रेल मंत्रालय के माध्‍यम से भारत की संचित निधि में जाएगी और ऐसे लेन-देन को सरकारी प्राप्तियां समझा जाना चाहिए। सरकारी लेन-देन पर हुए लाभ को जनता तक पहुंचना चाहिए और सरकार को भुगतान करते समय जनता पर एमडीआर चार्ज नहीं लगाया जाना चाहिए।

भारतीय रेल ने अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) के माध्‍यम से जारी अनारक्षित टिकटों पर स्‍थानीय भाषा में टिकट के विवरण छापने की सुविधा शुरू की है। पहला विवरण कन्‍नड़ में छपेगा। परीक्षण के तौर पर दक्षिण-पश्चिमी रेलवे के मैसूरू, बंगलुरू तथा हुबली स्‍टेशनों पर 01.03.2018 से एक काउंटर से टिकट जारी किए जा रहे हैं। 02.03.2018 से इस सुविधा का विस्‍तार कर्नाटक के सभी स्‍टेशनों पर कर दिया जाएगा।

Leave a reply