निफ्टी 10500 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 250 अंक लुढ़का
खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.75 फीसदी तक गिरकर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 10,500 के नीचे फिसल गया है जबकि सेंसेक्स 34,000 के करीब आ गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.25 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी लुढ़का है।
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 1.3 फीसदी गिरकर 25,044 के स्तर पर आ गया है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 252 अंक यानि 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 34,094 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 81 अंक यानि 0.75 फीसदी टूटकर 10,473.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, वेदांता, हिंडाल्को, एसबीआई, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक 4-1.4 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में सिप्ला, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक, बीपीसीएल और गेल 1.3-0.2 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, केनरा बैंक और ओबेरॉय रियल्टी 4.7-2.6 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, कंसाई नेरोलैक, अशोक लेलैंड, क्रिसिल और यूपीएल 1.5-0.25 फीसदी तक चढ़े हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में सुप्रीम इंफ्रा, वक्रांगी, गीतांजलि जेम्स, श्री अधिकारी और वर्धमान टेक्सटाइल 5.2-4 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ग्रेफाइट इंडिया, रूशील डेकोर, न्यूट्राप्लस इंडिया, ओके प्ले और डेक्कन गोल्ड 5-3.1 फीसदी तक उछले हैं।