top header advertisement
Home - व्यापार << अब 13 अंकों को होगा आपका मोबाइल नंबर

अब 13 अंकों को होगा आपका मोबाइल नंबर


अब आपके मोबाइल नंबर 13 अंकों के हो सकते हैं। यह बदलाव नए मोबाइल नंबर के लिए एक जुलाई 2018 से लागू हो सकता है। यह फैसला हाल ही में डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलीकॉम की एक बैठक में लिया गया है।

इस संबंध में बीएसएनएल के एक पत्र के मुताबिक सभी नए मोबाइल नंबर 13 अंकों के होंगे। यह नया फैसला केवल मोबाइल टू मोबाइल कम्यूनिकेशन के लिए लागू होगा।

डीओटी के मुताबिक मौजूदा सभी 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर एक अक्टूबर, 2018 से 13 अंकों वाले नंबर में माइग्रेट होने शुरू होंगे। यह प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी हो जानी है।

हालांकि इस पत्र में यह साफ नहीं किया गया है कि 13 अंकों के मोबाइल नंबर में कंट्री कोड (जैसे भारत का +91 है) भी शामिल होगा या नहीं। अगर मोबाइल नंबर में कंट्री कोड को भी शामिल किया जाए तो अभी यह 12 नंबर का होता है। ऐसे में नए मोबाइल नंबर में एक ही अतिरिक्त नंबर जोड़ना होगा।

Leave a reply