सेंसेक्स-निफ्टी सपाट
शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि शुरुआत तो अच्छी रही थी लेकिन ये तेजी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,402.35 तक दस्तक दी जबकि सेंसेक्स 33,932 तक पहुंचा था।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्का दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी लुढ़का है।
मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। एनएसई का मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी चढ़ा है। हालांकि बैंकिंग, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकर 24,987 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 63 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 33,838 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंक बढ़कर 10,390 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, जी एंटरटेनमेंट, भारती इंफ्राटेल, सिप्ला, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और कोल इंडिया 1.1-0.5 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में वेदांता, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, टीसीएस, एक्सिस बैंक और डॉ रेड्डीज 2.5-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं।
मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, बायोकॉन, इंडियन बैंक, जीई टीएंडडी और एल्केम लैब 3.1-1 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में 3एम इंडिया, एबीबी इंडिया, सन टीवी, भारत फोर्ज और सेल 2.6-1.7 फीसदी तक चढ़े हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में गीतांजलि जेम्स, वक्रांगी, अलंकित, ओरिएंटल वीनियर और ओके प्ले 9.9-3.7 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एप्टेक, एम्टेक ऑटो, काया, एलईईएल और मेटालिस्ट फोर्जिंग्स 5.3-3.75 फीसदी तक उछले हैं।