top header advertisement
Home - जरा हटके << यहां 3 लाख रुपए में एक किलो मीट और 80 हजार रुपए में बिक रहा दूध

यहां 3 लाख रुपए में एक किलो मीट और 80 हजार रुपए में बिक रहा दूध



नई दिल्ली। दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला भीषण आर्थिक संकट से जुझ रहा है। दुनिया को बड़ा तेल भंडार होने के बावजूद पूरे देश की आर्थिक हालात बेहद खराब हो गई है। यहां महंगाई इतनी बढ़ गई है कि खाने पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे है। वेनेजुएला के हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोग देश छोडक़र पडोसी देश कोलंबिया भागने के लिए मजबूर है। यहां महंगाई का आलम यह है कि एक ब्रेड की कीमत हजारों रुपए हो गए हैं। एक किलो मीट के लिए 3 लाख रुपए और एक लीटर दूध के लिए 80 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं। यहां की सरकार ने दुनिया भर के देशों से गुहार लगाई है कि वे यहां के हालात सुधारने में उनकी मदद करें। वहीं कोलंबिया का कहना है कि चंद दिनों में वेनेजुएला के करीब 10 लाख लोग उसके यहां आकर शरण ले चुके हैं, जिसके चलते उनपर दबाव बन रहा है। 

जानकारों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आने के चलते वेनेजुएला में आर्थिक संकट आया है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि यहां के सरकार की गलत नीतियों के चलते भूखमरी के हालात बने हैं। इस कठिन परिस्थिति से देश को निकालने के लिए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस माडुरो राजधानी कराकस में लगातार बैठकें कर रहे हैं। वे दुनिया भर के बड़े देशों से आग्रह कर चुके हैं कि वे मदद को आगे आएं।
वेनेजुएला की राष्ट्रीय निर्वाचन परिषद (सीएनई) ने ऐलान किया है कि देश में राष्ट्रपति चुनाव 22 अप्रैल को होंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार को हुई यह घोषणा सत्तारूढ़ नेशनल कंस्टीट्यूएंट असेंबली (एएनसी) के उस फैसले के अनुरूप हुई, जिसमें राष्ट्रपति चुनाव 30 अप्रैल से पहले कराए जाने की समयसीमा निर्धारित की गई थी। राष्ट्रपति निकोलस मडुरो युनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी (पीएसयूवी) की ओर से दोबारा इस पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। मडुरो ने तीन फरवरी को सीएनई से बिना किसी देरी के चुनाव की तारीख निर्धारित करने का आग्रह किया था।

पश्चिमी गोलार्ध के नेताओं के सम्मेलन के मेजबान पेरू ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए भेजा गया निमंत्रण वापस ले लिया है। मादुरो की अपने देश में शीघ्र राष्ट्रपति चुनाव कराने की योजना की वजह से यह निमंत्रण वापस लिया गया है। पेरू के विदेश मंत्री केयेताना अल्जोविन ने ‘समिट ऑफ द अमेरिकाज’ के लिए मादुरो को भेजा गया निमंत्रण वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा , अब बैठक में उनकी उपस्थिति का स्वागत नहीं किया जाएगा। इस सम्मेलन को लातिन अमेरिका और कैरेबिया में अमेरिकी नेतृत्व के प्रमुख मंच के रूप में देखा जाता है। वेनेजुएला में सरकार समर्थित चुनाव अधिकारियों ने हाल ही में यह घोषणा की है कि देश में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 22 अप्रैल को आयोजित होगा। हालांकि पारंपरिक रूप से चुनाव का आयोजन साल के अंत में होता है।

Leave a reply