top header advertisement
Home - व्यापार << 463 अंकों की गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 10400 के नीचे

463 अंकों की गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 10400 के नीचे



मुंबई। सोमवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। पीएनबी घोटाले और वैश्विक बाजारों के असर के चलते प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 463 अंक गिरकर खुला वहीं निफ्टी में भी 152 अंकों की गिरावट नजर आई।

खबर लिखे जाने तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 217 अंकों की कमजोरी के साथ 33793 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 67 गिरकर 10364 के स्तर पर नजर आया।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट आज भी जारी है। यूनियन बैंक के शेयर में 5 फीसद से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि बैंक के शेयर में इस गिरावट की बड़ी वजह रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के 800 करोड़ का कर्ज डिफॉल्ट करने के बाद देश छोड़ जाने की खबरें सामने आ रही हैं। इस लोन में यूनियन बैंक की ओर से बड़ी राशि दी गई थी।

यूनियन बैंक के अलावा भी पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूको बैंक भी शामिल हैं। सरकारी बैंकों के इतर निजी बैंकों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निजी बैंकों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.17 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक और फाइनेंस सेक्टर को छोड़कर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आज सभी इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। रियल्टी, मेटल, आईटी, फार्मा सभी इंडेक्स आधे फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 में से 27 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं 23 शेयरों में तेजी का रुख है। जिन शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है उनमे ICICI बैंक, इंफ्राटेल, अंबुजा सीमेंट, वेदांता लिमिटेड और गेल शामिल हैं। वहीं टाटा स्टील, जी एंटरटेनमेंट, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व निफ्टी के टॉप लूजर हैं।

एशियाई बाजारों से मजबूत संकेत

आज सुबह एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिली। सुबह 8 बजे जापान का इंडेक्स निक्केई करीब 1.25 फीसद की बढ़त के साथ 21994 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई भी आधे फीसद की बढ़त के साथ 3199 के स्तर पर है। हैंगसैंग में करीब 2 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है, यह 31115 के स्तर पर कारोबार कर रह है। इसके अलावा कोस्पी 0.71 फीसद की बढ़त के साथ 2439 के स्तर पर है।

विशेषज्ञ का नजरिया

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘हालिया गिरावट के बाद बाजार अपने सर्वोच्च स्तर से पांच फीसद नीचे आ चुका है। अब शॉर्ट टर्म में इसमें स्थिरता की उम्मीद है।’ पीएनबी में हुए घोटाले का असर सार्वजनिक क्षेत्र के और भी कुछ बैंकों पर पड़ने की आशंका है। इसे देखते हुए शॉर्ट टर्म में इनमें नरमी का रुख रह सकता है। पीएनबी के शेयर फिलहाल 52 हफ्तों के निचले स्तर पर चल रहे हैं। पिछले तीन सत्रों में पीएनबी के बाजार पूंजीकरण में 8,731 करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है।

Leave a reply