मोहन नगर में 25 लाख रूपये की राशि से होंगे विकास कार्य
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने किया भूमि पूजन
उज्जैन । शहर के आगर रोड पर स्थित अंबे माता मन्दिर के पास पांच लाख रूपये की लागत से सामाजिक कार्यक्रमों के लिये सभा मण्डप का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा पास में स्थित श्रम बस्ती से गन्दे पानी की निकासी के लिये 20 लाख रूपये की लागत से नाली का निर्माण किया जायेगा। उक्त दोनों कार्यों का ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने भूमि पूजन किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत और वार्ड पार्षद श्रीमती सरिता नारोन मौजूद थीं।
मंत्री श्री जैन ने सर्वप्रथम मन्दिर में दर्शन कर निर्माण स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्य करने वाली एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य उत्तम श्रेणी का होना चाहिये। श्रम बस्ती के निवासियों ने कहा कि काफी समय से बस्ती से गन्दे पानी की निकासी सही ढंग से नहीं हो पा रही थी, जिस कारण मच्छर और अन्य बीमारियों से उनके बच्चे लगातार पीड़ित रहते थे, परन्तु नाली निर्माण के बाद वह समस्या भी समाप्त हो जायेगी। वार्ड के निवासियों ने मंत्री श्री जैन और महापौर का साफा बांधकर सम्मान किया।