किसान ने खेत में लगाया सनी लियोन का पोस्टर, वजह जान नहीं रोक पाऐंगे हंसी
हैदराबादः आंध्र प्रदेश के एक किसान ने इन दिनों अपने खेत में लाल बिकीनी पहने सनी लियोनी का पोस्टर लगाया हुआ है। यह पोस्टर काफी सुर्खियां बंटोर रहा है। इसके पीछे किसान जो वजह बताई है वो काफी दिलचस्प है। दरअसल किसान ने बताया कि जब से उसने अपने खेत में यह पोस्टर लगाया है, उसकी फसल में काफी सुधार हुआ है। नेल्लोर जिले के बांदाकिंदिपल्ली गांव के रहने वाले किसान ए.चेंचू रेड्डी ने बताया कि उसने अपनी फसलों को बर्बाद होने से बचाने के लिए यह पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर पर तेलुगू में लिखा है, 'मुझसे जलना मत'। किसान ने कहा कि जब से मैंने अपने खेतों में सनी लियोनी का पोस्टर लगाया है तब से लोग इसे ही देखते हैं जिससे मेरी फसलें बुरी नजर से बच जाती है।
रेड्डी ने बताया कि वह अपने खेत में सब्जियां उगाते हैं लेकिन पिछले काफी समय ये फसल खराब हो रही थी। खेत सड़क किनारे होने की वजह से लोगों की इस पर नजर पड़ती थी। उसने फसलों को बचाने के लिए कई टोटके भी अपनाए लेकिन सब बेकार गए। तभी उनके एक दोस्त ने उन्हें खेत में सनी लियोनी के पोस्टर लगाने को कहा। रेड्डी ने कहा कि जहां इतने टोटके किए सोचा यह भी करके देख लेता हूं। दोस्त की बताई तरकीब काम कर गई। रेड्डी ने कहा कि अब हर कोई सिर्फ सनी को देखता है न कि फसलों को।