इस चोर ने न चुराया सोना-चांदी और नहीं ही रुपया-पैसा, बल्कि...
बीजिंग। अक्सर देखा जाता है अमीर बनने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते है। धनवान बनने के लिए लोग दिन और रात को एक कर देते है। लेकिन कई लोग अमीर बनने के लिए शॉर्टकट रास्ता अपनाते है।
इनदिनों चीन में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक आदमी में रातो-रात हाईवे की सडक़ को चुराकर बेच दिया। जी हां, एक शख्स ने करीब 800 मीटर सडक़ की चोरी कर ली और उसे बचे दिया।
डेलीमेल में छपी खबर के अनुसार उसने सडक़ से 500 टन सीमेंट चुराई और 5 हजार युआन (करीब 51 हजार रुपये) में बेच दिया। ये घटना तब सामने आई जब गांव में रहने वालों ने शिकायत की कि सडक़ गायब हो गई है। पुलिस ने सडक़ को चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम झू बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि यह घटना जियानशु के सानकेशू में हुई है। गांव के लोगों पहले लगा कि सडक़ पर मरम्मती का काम शुरू हुआ है। लेकिन जैसे ही उन्होंने पुलिस को सूचिक किया तो पता लगा कि सडक़ असल में चोरी हुई है।
झू ने खुदाई करने वाली चीज से खुदाई कर 800 मीटर सडक़ को खोद डाला और कॉन्क्रीट को पास की ही फैक्ट्री में बेच दिया।
गिरफ्त में आने के बाद झू ने बताया- मेरा बिजनेस कुछ ठीक नहीं चल रहा था। उस रास्ते से कोई नहीं गुजरता था तो मैंने सोचा इसे खोदकर सीमेंट को बेच दिया जाए।