top header advertisement
Home - व्यापार << शेयर बाजार में नजर आई तेजी, सेंसेक्स 450 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में नजर आई तेजी, सेंसेक्स 450 अंक चढ़ा



मुंबई। पिछले कुछ दिनों की लगातार गिरावट के बात भारतीय शेयर बाजार में फिर से तेजी नजर आने लगी है। गुरुवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत 250 बढ़त के साथ हुई है। यह तेजी जारी रही और एक घंटे बाद ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 450 अंक की बढ़त के साथ 34524 के स्तर पर और निफ्टी 121 अंक की बढ़त के साथ 10598 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.78 फीसद और स्मॉलकैप में 1.21 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई 0.03 फीसद की बढ़त के साथ 21652 के स्तर पर, चीन का शांघाई 1.50 फीसद की कमजोरी के साथ 3259 के स्तर पर, हैंगसैंगस 0.18 फीसद की कमजोरी के साथ 30268 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.47 फीसद की बढत के साथ 2407 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.08 फीसद की कमजोरी के साथ 24893 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.50 की कमजोरी के साथ 2681 के स्तर पर और नैस्डैक 0.90 फीसद की कमजोरी के साथ 7051 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

Leave a reply