top header advertisement
Home - जरा हटके << ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा! नशे में लडक़ी ने की ऐसी हरकतें, वीडियो वायरल

ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा! नशे में लडक़ी ने की ऐसी हरकतें, वीडियो वायरल



नई दिल्ली। ब्वॉयफ्रेंड से धोखा मिलने पर आमतौर पर लड़कियां दुखी होकर अपने घर में बैठ जाती है। इस दौरान उनका रोना, दर्दभर गाने सुनना और इसी तरह के वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में शेयर करती है। लेकिन इनदिनों सोशल मीडिया में एक लडक़ी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लडक़ी डीजे पर अकेले ही नाच रही है। वहीं आसपास खडे लोग उसे देख रहे है और हंसते हुए नजर आ रहे है। 

बताया जा रहा है कि प्यार में धोखा मिलने पर लडक़ी ने ऐसा कदम उठाया है। इस लडक़ी को शराब के नशे में बताया जा रहा है। जहां वो दर्द भरे नगमों पर डांस कर रही है। उसके कुल 4 वीडियो हैं जिनमें वो डांस कर रही है। ब्लैक एंड व्हाइट टॉप और जींस पहने ये लडक़ी आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म राजा हिंदुस्तानी के गाने, तेरे इस में नाचेंगे...पर जमकर थिरकती नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो संदीप सहवाग ने डाला है और लिखा है- गुरुग्राम के पटौदी शहर के हेलमंडी में लडक़ी ने नशे में ब्वॉडफ्रेंड के घर डीजे ले जा के किया डांस ब्वॉयफ्रेंड ने दिया था धोका। हालाकि इस पर कोई पुष्टी नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया पर कई बातें कही जाती हैं और असल में होता कुछ और है।

Leave a reply