शिक्षा के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं अल्पसंख्यक समाज
अभिनंदन समारोह एवं जनसंवाद कार्यक्रम में बोले राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सिंघी
उज्जैन। राष्ट्रीय जैन माइनेरिटी आर्गेनाइजेशन द्वारा अभिनंदन समारोह एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी का शहर के ट्रस्ट मंडल, सोशल ग्रुप और विभिन्न संस्थाओं द्वारा बहुमान किया।
अरविंदनगर स्थित महाकाल परिसर में आयोजित समारोह में जनसंवाद करते हुए सिंघी ने कहा कि समाज के कुछ लोग अल्पसंख्यक कहलाना ही पसंद नहीं करते, जबकि अल्पसंख्यक का प्रमुख लाभ यह है कि हमारी धार्मिक विरासत का संरक्षण होता है। सरकार हमारे पुरातन तीर्थ, पांडुलिपियों सहित संपूर्ण धार्मिक विरासत का संरक्षण करती है। शैक्षणिक संस्था संचालन उच्च शिक्षा प्राप्त करने, छात्रवृत्तियां, उद्योग-व्यवसाय के लिए ऋण तथा हमारी धरोहर, नई रोशनी सहित अनेक योजनाएं सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए बनाई हैं लेकिन जैन समाज इसका पर्याप्त लाभ नहीं ले पा रहा है। शैक्षणिक संस्था संचालन व शिक्षा के लिए तो पात्र समाजजनों को इसका उपयोग करना ही चाहिये। मंत्री पारस जैन ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के मध्यम वर्ग को दिलाने के प्रयास जरूरी हैं। इसके लिए हमारे बीच के ही कुछ व्यक्तियों को यह जिम्मेदारी सौंपी जाना चाहिये। अक्सर मंच पर बैठने के लिए तो हर कोई तैयार हो जाता है किंतु काम की जवाबदारी आती है तो पीछे हट जाते हैं। कार्यक्रम के सूत्रधार प्रसन्न जैन थे। स्वागत भाषण विनोद जैन ने दिया। जैन सोशल ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सेठिया, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसमुख गांधी, म.प्र. फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष ओम जैन, वरिष्ठ समाजसेवी रामचंद्र श्रीमाल, प्रकाश कासलीवाल, ललित श्रीमाल, पत्रकार सुनील जैन, डॉ. संतोष जैन, अभय जैन भैय्या, अजेश कोठारी, राहुल कटारिया, सचिन कासलीवाल, राहुल सर्राफ, अशोक जैन चायवाला, नीरव शाह, विक्रांत जैन उपस्थित थे। संचालन संजय जैन ने किया एवं आभार रितेश खाबिया ने माना।