top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सदावल हेलिपेड की कार्य योजना की जानकारी ली.

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सदावल हेलिपेड की कार्य योजना की जानकारी ली.


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सोमवार को उज्जैन प्रवास के दौरान रत्नाखेड़ी से आते समय सदावल हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे और उन्होंने सदावल हेलीपैड की कार्य योजना को भी देखा। इस अवसर पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल भी साथ रहे। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सदावल हेलीपैड की जानकारी ली। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सदावल हेलीपैड के बारे में बताया कि यह 13 हेक्टेयर क्षेत्र में बन रहा है और इसमें चार हेलीपैड बनाए जा रहे हैं जो 75 मीटर तक के हैं। इसके साथ ही चारों तरफ बाउंड्री वॉल रहेगी और इसके साथ ही बैटिंग रूम भी बनाया जाएगा, अतिथि कक्ष भी इस हेलीपैड पर रहेगा। सिहस्थ 2028 के लिए यह हेलीपैड बहुत ही उपयोगी होगा।

Leave a reply