75 मीटर तक के चार हेलीपैड, वेटिंग रूम और अतिथि कक्ष भी होगा
शहर में तीसरा हेलीपैड बड़नगर रोड स्थित सदावल में बनाया जा रहा है, जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें 75 मीटर तक के चार हेलीपैड बनाए जाएंगे। यहां वेटिंग रूम व अतिथि कक्ष भी होगा, ताकि वीआईपी व वीवीआईपी ठहर सके। सिंहस्थ-2028 के मद्देनजर सदावल हेलीपैड की लोक निर्माण विभाग द्वारा विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है।
कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने बताया कि सदावल हेलीपैड 13 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इसमें चार हेलीपैड बनाए जा रहे हैं, जो 75 मीटर तक के होंगे। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ बाउंड्रीवॉल रहेगी। इसका निर्माण चल रहा है। इसके साथ ही वेटिंग रूम भी बनाया जाएगा। इसमें लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।
हेलीपैड पर अतिथि कक्ष बनाया जाएगा। सिंहस्थ में आने वाले वीआईपी व वीवीआईपी सदावल से सीधे मेला क्षेत्र में आ-जा सकेंगे। वीआईपी के आगमन के दौरान इंदौर या देवास रोड का ट्रैफिक बंद या डायवर्ट नहीं करना पड़ेगा। इससे आम लोगों के आने-जाने में रुकावट पैदा नहीं होगी। देवास रोड पर दताना-मताना व पुलिस लाइन के बाद बड़नगर रोड पर तीसरा हेलीपैड होगा। इसमें एप्रोच रोड से लेकर वीआईपी के रुकने आदि के इंतजाम रहेंगे।