top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर नीरज कुमार और उज्जैन SP प्रदीप शर्मा ने शिप्रा जी में डुबकी लगाई, मकर संक्रांति पर भारी श्रद्धालु रामघाट पहुंचे

कलेक्टर नीरज कुमार और उज्जैन SP प्रदीप शर्मा ने शिप्रा जी में डुबकी लगाई, मकर संक्रांति पर भारी श्रद्धालु रामघाट पहुंचे


उज्जैन। मकर संक्रांति के अवसर पर उज्जैन में हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रामघाट पर उमड़ी। मकर संक्रांति का पर्व विशेष रूप से स्नान और दान का पर्व माना जाता है, और इस दिन बड़ी संख्या में लोग शिप्रा नदी में स्नान करने आते हैं। इस दौरान कलेक्टर नीरज कुमार जी और उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा जी ने भी शिप्रा जी में डुबकी लगाई और श्रद्धालुओं के साथ इस पर्व का लाभ लिया।

रामघाट पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए मां शिप्रा तैराक दल द्वारा घाटों पर विशेष सेवाएं दी जा रही हैं। इन सेवाओं में तैराक दल के सदस्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान के दौरान सहायता प्रदान कर रहे हैं। खासकर मकर संक्रांति जैसे दिन जब भारी भीड़ होती है, तैराक दल का कार्य और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

मां शिप्रा तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी के नेतृत्व में टीम के सदस्य घाटों पर सुरक्षा में जुटे हैं। दल में कमल कहार, तेजा कहार, दीपक कहार, मन्नू कहार, पप्पू कहार जैसे सदस्य भी घाटों पर लगातार सेवा दे रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति के दिन रामघाट पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के चलते प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा घाटों पर भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष पहल की गई है।

उज्जैन के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक रामघाट पर इस प्रकार की सेवाएं श्रद्धालुओं के लिए बहुत सहायक साबित हो रही हैं, जिससे उनका स्नान और अन्य धार्मिक कार्य बिना किसी असुविधा के संपन्न हो पा रहे हैं।

Leave a reply