top header advertisement
Home - उज्जैन << भस्म आरती के नियमों में बड़ा बदलाव

भस्म आरती के नियमों में बड़ा बदलाव


महाकाल मंदिर में अब देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को ऑफलाइन भस्म आरती के लिए मिलने वाली अनुमति के नियम में बड़ा बदलाव किया गया है। इससे श्रद्धालुओं को अनुमति प्राप्त करने में आसानी होगी। मंदिर के प्रशासक अनुकूल जैन ने इस बदलाव के तहत अब भस्म आरती के फॉर्म को 9 घंटे पहले वितरित करने और आरती के चार घंटे पहले तक जमा करने की व्यवस्था की है।

इसका मतलब यह है कि श्रद्धालुओं को भस्म आरती की अनुमति के लिए अब दो दिन पहले उज्जैन नहीं आना पड़ेगा।

अनुकूल जैन ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत अब 300 श्रद्धालुओं को ऑफलाइन भस्म आरती के लिए फॉर्म आसानी से मिल सकेगा। श्रद्धालु भस्म आरती से ठीक एक दिन पहले, शाम 7 बजे, नंदी द्वार से फॉर्म ले सकते हैं और उसे भरकर महाकाल लोक घूमने के बाद भस्म आरती सेंटर पर रात 8 से 12 बजे तक अपनी फोटो और अन्य जरूरी जानकारी के साथ अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया में श्रद्धालुओं को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा।

पहले, काउंटर शाम 7 बजे खुलता था और फॉर्म 8 बजे वितरित होते थे, जिसके बाद श्रद्धालु अगले दिन सुबह 8 से 9 बजे के बीच फॉर्म जमा कर भस्म आरती की अनुमति लेते थे। इस नई व्यवस्था से अब श्रद्धालुओं को दो दिन पहले उज्जैन आने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनकी यात्रा और प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

Leave a reply