top header advertisement
Home - उज्जैन << टीसीएस बीपीएस ओपन कैंपस वॉक-इन ड्राइव 17 जनवरी शुक्रवार को BIPS में

टीसीएस बीपीएस ओपन कैंपस वॉक-इन ड्राइव 17 जनवरी शुक्रवार को BIPS में


उज्जैन - ये खबर उन विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी, जो किसी भी विषय में 2023 और 2024 बैच के पासआउट ग्रेजुएट्स हैं। देश के अग्रणी आईटी और बिजनेस प्रोसेसिंग सेवा प्रदाता, टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) द्वारा भारतीय ज्ञानपीठ परिसर, माधवनगर फ्रीगंज, उज्जैन में वॉक-इन ड्राइव का आयोजन 17 जनवरी सुबह 09 बजे से किया जा रहा है। यह ड्राइव युवाओं के करियर में नए अवसरों का द्वार खोलने का सुनहरा मौका साबित हो सकती है। अन्य किसी भी सहायता या जानकारी के लिए संपर्क करें - 7470707014। टीसीएस बीपीएस के साथ अपने करियर को नई ऊंचाई पर ले जाने का यह सुनहरा अवसर न चूकें!
      टीसीएस बीपीएस ओपन कैंपस वॉक-इन ड्राइव के लिए पात्रता मापदंड - 2023 और 2024 बैच के समस्त पासआउट ग्रेजुएट्स इस रोमांचक ओपन कैंपस वॉक-इन ड्राइव में शामिल हो सकते हैं।
विद्यार्थी इन बातों का रखें विशेष ध्यान
जॉब रोल - बैंक ऑफिस ऑपरेशन्स में काम करने का सुनहरा अवसर
पात्रता मापदंड - केवल 2023 और 2024 बैच के समस्त पासआउट ग्रेजुएट्स
चयन प्रक्रिया - एप्टिट्यूड टेस्ट और साक्षात्कार (प्रत्येक स्तर को पार करने के बाद)
साथ लाने वाले दस्तावेज - अपडेटेड रिज़्यूम, सरकारी पहचान पत्र, शैक्षिक दस्तावेज (मूल और स्कैन की गई कॉपियां), TCS आवेदन पत्र - DT प्रोफाइल (सुनिश्चित करें कि नाम, DOB और पता आधार कार्ड से मेल खाते हों)
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया - टीसीएस बीपीएस कैटेगरी में अपना प्रोफाइल रजिस्टर करें - https://nextstep.tcs.com/campus/#/

तारीख - 17 जनवरी 2025, समय - सुबह 9ः00 बजे से
स्थान - भारतीय ज्ञानपीठ परिसर, माधव नगर रेलवे स्टेशन के सामने, फ्रीगंज, उज्जैन, मध्य प्रदेश 456010
       टीसीएस बीपीएस के साथ अपने करियर को नई ऊंचाई पर ले जाने का यह सुनहरा अवसर न चूकें

Leave a reply