top header advertisement
Home - उज्जैन << स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा संभाग स्तरीय कार्यक्रम "अनुगूँज" आयोजित किया जाएगा

स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा संभाग स्तरीय कार्यक्रम "अनुगूँज" आयोजित किया जाएगा


स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा संभाग स्तरीय कार्यक्रम "अनुगूँज" आयोजित किया जाएगा

उज्जैन,14 जनवरी। शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में अंतर्निहित कलात्मक अभियोग्यताओं को एक समृद्ध मंच प्रदान करने के प्रयोजन से मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘‘अनुगूंज’’ के रूप में एक सांस्कृतिक नवाचार को प्रारंभ किया है। इस क्रम में उज्जैन संभाग के विद्यार्थियों की कलात्मक अभिरुचियों को परिष्कृत कर उनकी कलात्मक संभावनाओं को नवीन क्षितिज प्रदान करने के उद्देश्य से नृत्य, संगीत, गायन, वादन, फ्यूजन एवं नाट्य मंचन से संयोजित एक रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन ‘‘अनुगूँज 2025’’ दिनांक 15 जनवरी 2025 को प्रातः 11ः00 बजे को मुक्ताकाशी मंच, कालीदास अकादमी परिसर, उज्जैन में किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में संभाग के जिलांे के विद्यार्थियों द्वारा 17 सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जावेंगी। कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु मुक्ताकाशी मंच, कालीदास अकादमी परिसर, उज्जैन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने तैयारियों का अवलोकन किया एवं आयोजन समिति के संयोजकों एवं सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न समिति के संयोजक, सह संयोजक एवं सदस्य उपस्थित थे।

प्रचार प्रसार समिति के संयोजक अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया कि अनुगूँज कार्यक्रम में उज्जैन संभाग के लगभग 200 प्रतिभागी विद्यार्थी एवं उनके मेंटर्स सहभागिता करेंगे।

Leave a reply