भारती जनता पार्टी के नवनियुक्त नगर अध्य्क्ष संजय अग्रवाल का गुरू द्वारे में सम्मान भी किया गया
गुरुद्वारा सुख सागर के अध्यक्ष श्री चरणजीत सिंह कालरा ने बताया कि लोहड़ी का पर्व बहुत धूमधाम हर्ष ल्लास, एवं श्रद्धा से मनाया जाता है भाई पलविंदर सिंह जी का कीर्तन दरबार ,अरदास एवं प्रसाद वितरण के उपरांत लोहड़ी का पर्व समूह साध-संगत द्वारा एकत्रित होकर मनाया गया उसके उपरांत लंगर की सेवा की गई सिख समाज के सतबीर कालरा ने बताया कि इस वर्ष गुरुद्वारा सुख सागर का 30 वा स्थापना मनाया जा रहा है गुरुद्वारा साहिब की फूलों से सजावट ओर लाइटिंग से सजावट की गयी रागी जथा भाई पलविंदर सिंह जी अमृतसर वाले का शब्द कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया लोहड़ी का त्योहार अलाव जलाने से शुरू होता है । लोग प्रार्थना करते है और आग में मूंगफली, तिल मक्का और गुड जैसी चीज चढ़ाते हैं, लोहड़ी के पर्व नव विवाहित जोड़ो ओर नाव विवाहोत बच्चो का सम्मान भी किया गया इस अवसर पर भारती जनता पार्टी के नवनियुक्त नगर अध्य्क्ष संजय अग्रवाल का गुरू द्वारे में सम्मान भी किया गया