मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने मां शिप्रा का जल अभिषेक कर आशीर्वाद लिया और परियोजना निर्माण का भूमिपूजन घाट पर ही माँ क्षिप्रा के पूजन से किया
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने माँ क्षिप्रा नदी का जल और दुग्ध अभिषेक कर पूजन अर्चन चुनरी भेंट की और माँ क्षिप्रा का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बटुको के मंत्रोच्चारण और शंख ध्वनि के साथ 614 करोड़ रूपये की सेवरखेड़ी- सिलार खेड़ी, परियोजना का शिप्रा घाट पर भूमि पूजन भी किया और शिलालेख का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि पवन पावनी मां क्षिप्रा को प्रवाहमान बनाए रखने के लिए यह परियोजना अति आवश्यक थी, अब इस परियोजना के माध्यम से सिहस्थ 2028 में मां क्षिप्रा के जल से ही, ऋषि मुनि, संत, गुरु महाराज स्नान करेंगे। बाबा श्री महाकाल के आशीर्वाद से यह अद्भुत क्षण आया है इस ऐतिहासिक क्षण के लिए हम बाबा महाकाल का आभार मानते हैं और उनके आशीर्वाद से ही यह आज संभव हो पाया है। यह परियोजना 2 साल में पूर्ण हो जाएगी और मां क्षिप्रा के जल से समस्त उज्जैन वासियों को पेयजल की सुविधा भी मिलेगी। किसानों को सिंचाई का पानी भी उपलब्ध होगा और पवन पावनी मां क्षिप्रा प्रवाहमान रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दत्त अखाड़ा परिसर में गुरु महाराज से आशीर्वाद लिया। प्रवास के दौरान दत्त अखाड़ा क्षेत्र स्थित आश्रम पहुंचे और महंत गुरु सुंदर जी महाराज जी के श्री चरणों में नमन किया और उनका आशीर्वाद लिया। गुरु संत श्री सुंदर महाराज जी द्वारा उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित करने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री गौतम टटवाल, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा, श्री संजय अग्रवाल, श्री बहादुर सिंह बोरमुण्डला और अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।