संक्रांति पर उज्जैन में हुई 'लक्ष्मी-नारायण' की अनोखी शादी
उज्जैन में मकर संक्रांति पर बैल और गाय की अनोखी शादी हुई। शादी भी कोई सामान्य शादी नहीं थी। बाकायदा पत्रिका छपवाई गई। मेहमानों को न्यौता दिया गया। इस दौरान हर वो रस्में पूरी हुई जो एक विवाह में होती है। यानी मेहंदी, माता पूजन, गणेश पूजन से लेकर नाच गाना तक। बारात भी डीजे और ढोल बाजों के साथ आई। मंत्रोच्चार के साथ फेरे हुए और गाय को पालने वाले परिवार ने बेटी की तरह विदाई की रस्म अदा की।
देवास रोड स्थित पुलिस लाइन के समीप पुलिस सामुदायिक केंद्र में गाय लक्ष्मी और बेल नारायण का विवाह हुआ। यह अनोखी शादी तीन दिनों तक चली। मेहमानों के लिए रिसेप्शन भी हुआ, जिसमें तरह-तरह के व्यंजन परोसे गए।