top header advertisement
Home - उज्जैन << दिल्ली में होगी बैरवा महापंचायत, 1 लाख समाजजन जुटेंगे

दिल्ली में होगी बैरवा महापंचायत, 1 लाख समाजजन जुटेंगे



उज्जैन में हुई पहली बैठक-5 सूत्रीय मांगों को लेकर देशभर के बैरवा
समाजजन जुटेंगे एक जाजम पर
उज्जैन। दिल्ली में बैरवा समाज की महापंचायत होने जा रही है जिसमें 5
सूत्रीय मांगों को लेकर देशभर से करीब एक लाख बैरवा समाजजन एक जाजम पर
बैठेंगे। इस महापंचायत में समाजजनों को शामिल करने हेतु शुरूआत उज्जैन से
हुई। जिसके अंतर्गत दिल्ली से आए समाज के सुभाष बैरवा ने उज्जैन शहर के
बैरवा समाजजनों की पहली बैठक ली।
अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपक मेहरे ने बताया
कि महापंचायत में दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, माउंटआबू,
मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा सहित देशभर में जहां-जहां बैरवा समाजजन रहते
हैं वहां से संपूर्ण बैरवा समाज दिल्ली में एकत्रित होगा। करीब एक माह
बाद इस महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत में बैरवा समाज के
प्रदेश स्तरीय आरक्षण की मांग, सामाजिक दृष्टिकोण पर चर्चा, राजनैतिक
पार्टियों में समाज को प्रतिनिधित्व मिले, बैरवा समाज में व्याप्त
कुरीतियां दूर हो, संत बालीनाथ स्मारक निर्माण जैसे विषयों पर चर्चा
होगी। बैठक में समाज के सुरेन्द्र मरमट ने सभी समाजजनों से इस महापंचायत
को सफल बनाने हेतु पूरी निष्ठा से प्रयास करने का आव्हान किया। सुभाष
बैरवा ने कहा कि बाबा महाकाल दर्शन कर अनुरोध करने आया हूं कि जैसा 31
दिसंबर को बैरवा समाज उज्जैन में आयोजन करती है उसी प्रकार उज्जैन और
मध्यप्रदेश से भी लोग दिल्ली में एकत्रित होंगे। बैठक में अध्यक्षता
पूर्व महापौर मदनलाल ललावत ने की। संचालन ओपी विश्वप्रेमी ने किया एवं
आभार जया तिलकर ने माना। बैठक में सुरेन्द्र मेहर, जितेन्द्र तिलकर,
लालचंद भारती, सतीश मरमट, दिनेश जाटवा, हरिशंकर मरमट, मनोहर चावंड, मनोज
लोदवाल, लालचंद भारती, जया तिलकर, प्रभु बिलावल, अनिता बिलावल, रोहित
सुलानिया, तेजकरण बिलोनिया, भीम गोठवाल, आनंद बागोरिया, अनिल मरमट, नवीन
मेहर आदि उपस्थित थे।

Leave a reply