top header advertisement
Home - उज्जैन << निगम आज से चलाएगा अभियान, जब्त करेंगे वाहन

निगम आज से चलाएगा अभियान, जब्त करेंगे वाहन


Ujjain @ नगर पालिक निगम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज से शहर में सड़क पर रखे भंगार वाहनों को जब्त करने का अभियान चलाया जाएगा। निगम अधिकारी के अनुसा आज सुबह 11 बजे से अभियान शुरू होगा। जो वाहन जब्त किए जाएंगे। उन्हें किसी एक जगह एकत्र करेंगे। गौरतलब है कि शहर में सड़कों के किनारे भंगार वाहन रखे है। इनके कारण न केवल अतिक्रमण हो रहा है बल्कि आवागमन में भी बाधा आ रही है। इस अभियान से समस्या हल होगी।

Leave a reply