जिले में करीब 1 लाख हितग्राही ले रहे है पेंशन योजनाओं का लाभ
Ujjain @ सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के तहत विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ जिले के 97 हजार 775 व्यक्ति प्राप्त कर रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में हितग्राही का जिले में पहली बार लाभांवित हो रहे हैं। अप्रैल 2017 की तुलना में इस वर्ष अब तक 14007 नए व्यक्ति इन पेंशन योजनाओं में जुड़ चुके हैं। कल्याणकारी पेंशन योजनाओं में अप्रैल 2017 की तुलना में जनवरी 2018 तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में इस वर्ष 11071, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 1892, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तजन पेंशन योजना में 89, कन्या अभिभावक पेंशन योजना में 167, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 208 नए हितग्राहियों को तथा 580 नए मानसिक नि:शक्त जनों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।