प्रायवेट स्कूलों की मान्यता के आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी
उज्जैन । प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत प्रायवेट स्कूल की नवीन मान्यता
एवं मान्यता नवीनीकरण के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाई गयी है। पहले यह
तिथि 20 जनवरी नियत की गई थी।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि कक्षा-आठवीं तक संचालित प्रायवेट
स्कूल की नवीन मान्यता अथवा जिन स्कूलों की पूर्व मान्यता 30 नवम्बर, 2018 तक समाप्त हो रही है, वे
मान्यता नवीनीकरण के लिये 15 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक 20 फरवरी तक ऐसे स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन
निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को देंगे जिनके द्वारा मान्यता के आवेदनों का 28 फरवरी तक
निराकरण किया जायेगा। शिक्षा का अधिकार कानून के प्रावधान अनुसार प्रायवेट स्कूल की प्रथम प्रवेशित कक्षा
में वंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के नि:शुल्क प्रवेश के लिये आगामी शैक्षणिक सत्र 2018-19 की प्रवेश
प्रक्रिया में उन्हीं प्रायवेट स्कूल को शामिल किया जायेगा, जिनके द्वारा नियत तिथि तक मान्यता नवीनीकरण
करवा लिया गया है।