इज्तिमाई शादी 18 मार्च को, फोल्डर का विमोचन हुआ
उज्जैन। सरसय्यद एहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा मन्नत गार्डन में इज्तिमाई
शादी का आयोजन किया जाएगा। 18 मार्च को होने वाले इस आयोजन के फोल्डर का
विमोचन अमरपुरा स्थित संस्था कार्यालय पर हरी मस्जिद के ईमाम मौलाना
इस्लामउद्दीन ने किया।
संस्था संयोजक हाजी अली रंगवाले एवं उपसंयोजक हाजी इस्माईल खान ने बताया
कि जो भी अपने लड़के-लड़कियों की शादी इज्तिमाई शादी प्रोग्राम में करना
चाहते हैं वे अपने जोड़ो का रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी तक संस्था के कार्यालय
पर करा सकते हैं। प्रवक्ता जुनेद खान के अनुसार फोल्डर विमोचन के मौके पर
कामरेड अजगर अली, इमरान खान, मो. शफीक, फरदीन खान, अब्दुल रेहमान, संजय
भावसार आदि मौजूद थे।