top header advertisement
Home - उज्जैन << जयंतसेन आराधना भवन का भूमिपूजन नमकमंडी में होगा आचार्यद्वय का भव्य मंगल प्रवेश-वीडी मार्केट से निकलेगा वरघोड़ा

जयंतसेन आराधना भवन का भूमिपूजन नमकमंडी में होगा आचार्यद्वय का भव्य मंगल प्रवेश-वीडी मार्केट से निकलेगा वरघोड़ा



उज्जैन। श्रीमद विजय नित्यसेन सुरिश्वर एवं आचार्य श्रीमद विजय जयरत्न सुरिश्वर गुरु महाराज के सानिध्य में नमकमंडी में जयन्त सेन आराधना भवन का भूमिपूजन 7 जनवरी को त्रिस्तुतिक श्रीसंघ द्वारा सकल श्रीसंघ की उपस्थिति में प्रात 7.30 बजे किया जाएगा।
वीरेन्द्र गोलेचा ने बताया कि साधू-साध्वी मंडल के साथ आज 6 फरवरी को श्री राजेन्द्रसूरी जैन ज्ञानमंदिर नमकमंडी में आचार्यद्वय भव्य मंगल जुलुस के साथ प्रवेश करेंगे। प्रातः 9 बजे विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट से भव्य वरघोड़ा निकलेगा जो नगर के प्रमुख मार्गाे से होता हुआ रंगमहल धर्मशाला पहुंचेगा जहा धर्मसभा होगी। 7 फरवरी को आराधना भवन के भूमिपूजन उपरांत प्रातः 8.30 पर दोनों आचार्यश्री भव्य जुलुस के साथ नमकमंडी से अरविंद नगर पधारेंगे जहा श्रीसंघ अध्यक्ष मनीष कोठारी के नूतन गृहांगण मे प्रवचन एवं गुरु गुण स्मरण के साथ ही श्री सिद्धचक्र महापूजन होगा। संध्या 8.30 पर भव्य भक्ति संध्या में मुम्बई के संगीतकार अपनी प्रस्तुती देंगे। 8 फरवरी को दोनों आचार्य का मंगल प्रवेश देवास रोड स्थित श्री राजेन्द्र सूरी शताब्दी शोध संस्थान मे होगा जहां प्रवचन एवं स्वर्ण युक्त चित्रो का अनावरण होगा। श्रीसंघ अध्यक्ष मनीष कोठारी, अनिल रुणवाल, दीपक डागरिया, संजय कोठारी, नरेन्द्र तल्लेरा, नितेष नाहटा, गुणमाला नाहर, शांतिबेन मेहता आदि ने इस स्वर्णिम अवसर को ऐतिहासिक बनाने की अपील सभी से की है।

Leave a reply