मॉरीशस में होगा महाकाल का गुणगान, उज्जैन के शर्मा बंधु देंगे शिव भजनों की प्रस्तुतियां
जप ले शिव शंभू का नाम, यह भव सागर से पार करेगा महाकाल...। उज्जैन के शर्मा बंधु का यह प्रसिद्ध भजन अब विदेश में भी गूंजते हुए भगवान महाकाल का गुणगान करेगा। मॉरीशस में होने वाले शिवरात्रि महोत्सव में शहर के शर्मा बंधुओं द्वारा शिव भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। अखिल भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् (आईसीसीआर) की ओर से शर्मा बंधु को इस महोत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देने के लिए आमंत्रित किया गया है। शर्मा बंधु मॉरीशस के चार शहरों में 8 से 14 फरवरी तक होने वाले महोत्सव में शिव भजन सुनाएंगे। उज्जैन के शर्मा बंधु पं. राजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, शैलेष शर्मा आैर मिथिलेश शर्मा के साथ छह कलाकारों का दल मॉरीशस के लिए उड़ान भरेगा। शर्मा बंधु देशभर के सैकड़ों शहरों में अपने भजनों की प्रस्तुतियां दे चुके हैं। इसी के चलते आईसीसीआर ने उन्हें 8 से 14 फरवरी तक मॉरीशस में होने वाले शिवरात्रि महोत्सव में भजनों की प्रस्तुतियां देने के लिए आमंत्रित किया है। मॉरीशस के चार अलग-अलग शहरों में शर्मा बंधु द्वारा 9, 10, 12 व 13 फरवरी को भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। शिव भोला भंडारी..., जय महेश जटा जूट..., शिवजी ब्याहने चले... जैसे अन्य भजनों के अलावा शिव तांडव स्त्रोत भी सुनाएंगे। शर्मा बंधुओं के साथ तबले पर अखिलेश शर्मा एवं सिंथेसाइजर पर अभिषेक चौहान संगत करेंगे।