डाॅ. जटिया के जन्म दिन पर पक्षियों के लिए मिट्टी का पात्र भेंट
उज्जैन। संस्था बैरवा युवा उज्जैन द्वारा नई पहल करते हुए राज्य सभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. सत्यनारायण जटिया के जन्म दिन के अवसर पर उन्हें पक्षियों के पानी हेतु मिट्टी का पात्र भेंट किया।
संस्था के विजय चंद्रावल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था ने बीते दिनों यह संकल्प लिया है कि किसी भी वरिष्ठ के जन्म दिन पर उनका स्वागत हार फूल से न करते हुए ऐसी वस्तु भेंट की जाए, जिससे अन्यों को भी प्ररेणा मिल सके और इसी तारतम्य में डाॅ. जटिया को पक्षियों के लिए मिट्टी का पात्र भेंट किया गया, ताकि गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी मिल सके। कार्यक्रम के दौरान पूर्व महापौर मदानलाल लालावत प्रेदश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसोदिया मुकेश टाटवाल पार्षद प्रेमलता बेंडवाल राजकुमार जटिया विजय चंद्रावल हितेश आकोदिया प्रिंस लोदवाल दिग्विजय लोदवाल भरत भाटिया कुशाग्र बिरथरे नंदकिशोर टाटावत तपन वसेन शुभम मरमट युवराज टाटवाल आदि उपस्थित रहे।