महाकाल मंदिर को 1 करोड़ 60 लाख रु की राशि प्राप्त हुई
उज्जैन । महाकाल मंदिर स्वच्छ आइकोनिक स्थल है, इसे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा फेस 2 में देश के अन्य 10 स्थलों में से एक गोपनीय सर्वेक्षण में चुना गया है । स्वच्छ आइकॉनिक घोषित होने वाला मध्य प्रदेश का यह पहला मंदिर है। नेशनल हाइड्रोपावर कंपनी द्वारा कॉरपोरेट सोशलएक्टिविटी के अंतर्गत मंदिर को 7.92 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई थी । इसमें से प्रथम भुगतान 1.60 करोड़ का मंदिर को एडवांस्ड मैकेनाइज्ड क्लीनिंग एंड फेसिलिटी मैनेजमेंट के अंतर्गत प्राप्त हो गया है । इस राशि का प्रयोग आने वाले समय मे सोलर ऊर्जा, आर ओ वाटर यूनिट, ई रिक्शा, कैप्टिव सीवेज ट्रीटमेंट, अन्नक्षेत्र का आधुनिकिकरण,लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस तथा लॉकर्स आदि में किया जाएगा।