मध्यप्रदेश फार्मेसी कौंसिल के अध्यक्ष पद पर ओम जैन ने किया पदभार ग्रहण
उज्जैन। मध्यप्रदेश फार्मेसी कौंसिल के अध्यक्ष पद पर ओम जैन ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। भोपाल भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से समारोह पूर्वक मध्यप्रदेश फार्मेसी कौंसिल कार्यालय तक ओम जैन वाहन रैली की रूप में पहुंचे।
भाजपा कार्यालय पर पं. दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे एवं राजमाता सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का शुभारंभ किया गया। पदभार ग्रहण समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान, उर्जा मंत्री पारस जैन, पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन, तपन भौमिक, मोहन यादव, सतीश मालवीय, श्याम बंसल, जगदीश अग्रवाल के मार्गदर्शन में विभिन्न संस्थाओं से जुड़े 500 से अधिक कार्यकर्ता व सदस्य उपस्थित थे। इंदौर के घनश्याम काकाणी ने फार्मेसी काउंसिल उपाध्यक्ष पद पर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित सभा मे वरिष्ठों द्वारा ओम जैन को शुभकामनाएँ प्रेषित की गई व संस्था प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। अपने संबोधन में ओम जैन ने कहा कि व्यवसायियों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण किया जाएगा।