राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सिंघी आज आएंगे
उज्जैन के समग्र जैन समाज को करेंगे संबोधित
उज्जैन। भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी
अहमदाबाद आज रविवार को उज्जैन आएंगे।
सुबह 9 बजे वे नयापुरा में श्री श्रैयांसनाथ जैन मंदिर प्रतिष्ठा समारोह
अंतर्गत निकलने वाले वरघोड़ा में शामिल होंगे। दोपहर 3 से 5 तक सकल जैन
एकता मंच के तत्वावधान में महाकाल परिसर अरविंदनगर में आयोजित समग्र जैन
समाजजनों को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि 27 जनवरी 2014 को भारत
सरकार द्वारा जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने के बाद यह पहला
अवसर है जबकि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में किसी जैन सदस्य की नियुक्ति
की गई। आयोग में अध्यक्ष समेत कुल 5 सदस्य हैं। इससे जैन समाज उत्साहित
है। इस अवसर पर सिंघी समाजजनों को अल्पसंख्यक योजनाओं की विस्तार से
जानकारी, जिज्ञासाओं का समाधान कर किसी प्रकार की कठिनाई के लिए जनसंवाद
करेंगे।